मेरी इस दीवाली में
कुछ पल ख़ास तुम्हारे भी हैं
मेरी
इस दीवाली में
कुछ दिये तुम्हारे भी हैं
प्रतिदिन प्रति विश्वास
नयी आस मिले
कर्मभूमि में अग्रसरित होने
का विश्वास मिले
कर्मभूमि के
आंगन में
कुछ सुंदर फूल तुम्हारे भी हैं
मेरी
इस दीवाली में
कुछ दिये तुम्हारे भी हैं
दिये तुम्हारे हों या मेरे
अंधेरे का विनाश करें
बधाई तुम्हारी हो या मेरी
इस दीवाली सबको खुशहाल करे
हां तुम्ही हो जिसके लिए ये बधाई है…. हैप्पी दीवाली J
No comments:
Post a Comment