Saturday, May 11, 2013

Customer Service - other way round...



एक 9 साल की लड़की आइसक्रीम पार्लर गई..
वेटर : क्या चाहिए ?
लड़की : ये कोन वाली आइसक्रीम कितने की है भैया?
वेटर : 15 रूपये की
लड़की ने अपना पॉकेट चेक किया फिर छोटे कोन
वाली आइसक्रीम की कीमत पूछी
वेटर ने गुस्से से कहा :- 12 रूपये की
लड़की ने कहा छोटा वाला कोन दे दीजिये भैया..
वेटर ने एक प्लेट में कोन टेबल पर रख दिया..
लड़की न पैसे दिए और आइसक्रीम खा कर चली गई
जब वेटर खली प्लेट लेने गया तो
उसकी आँखों में आंसू आ गए
क्यूंकि
उस लड़की ने उसके लिए टिप केरूप में 3 रूपये छोड़ थे......
कहानी का सार ये है: आपके पास जो कुछ भी है उसीसे
लोगों को
खुश रखने की कोशिश कीजिये..!

No comments:

Post a Comment